गद्य की तीन टटकी किताबें
(पुस्तक मेले से बच्चों एवं किशोरों के लिए गद्य की कुछ किताबें लेकर आया था। यह ब्लॉग मेरे द्वारा पढ़ी गई किताबों में से तीन संग्रहों पर केंद्रित है।) 1. किताब का नाम - बारह सौ की बाटी और अन्य किस्से लेखक – शिवनारायण गौर चित्रकार – नीलेश गेहलोत प्रकाशन – एकलव्य पृष्ठ – 36 मूल्य – 80 रुपये मात्र बारह सौ की बाटी और अन्य किस्से शिवनारायण गौर की बच्चों के लिए लिखी गई पहली ही किताब है। जिसे लेखक ने छोटे-छोटे किस्सों का संकलन कहा है। ‘हमारे अंदर भी कोई एक बात ऐसी हो सकती है, जिसकी अपनी मौलिकता हो। जो लोगों के लिए हमें हँसी का पात्र बना सकती है। लेकिन हमने उसे नियंत्रित करना सीख लिया होता है। मगर इन किस्सों के किरदारों ने ऐसा नहीं किया है। लोग क्या कहेंगे की सोच से बाहर निकल, वे बिना किसी की परवाह किए अपने तरीके से जीवन जीने की कोशिश कर रहे हैं।‘ (किताब की भूमिका) इस किताब से गुजरते हुए कई अनोखे किरदारों से परिचय होता है। अनोखे इस दृष्टि से कि अमूमन ऐसे चरित्र आसपास दिखाई नहीं देते। अगर आसानी से दिख रहे होते तो क्या वे अनोखे ह...